प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आनंदपुरी पंचायत समिति में भारी गड़बड़ी शिकायत के बाद मामले की जांच अटकी है। क्योंकि जिन लोगों ने आवेदन किया था उनके आवेदन फॉर्म ही नहीं मिल रहे हैं। वर्ष 2011 से 2017-18 के बीच स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार की शिकायत एसीबी को की गई थी। इस मामले में एसीबी की ओर से करीब 61 स्थानों का निरीक्षण किया गया। इनकी मौका पर्चा अन्य दस्तावेज तैयार किए गए। एसीबी ने जिन लाभार्थियों के घरों का निरीक्षण किया उनके आवेदन फॉर्म आनंदपुरी पंचायत समिति से मंगाए तो मिले ही नहीं। इसे को लेकर जिला परिषद को भी पत्र लिखे गए। इसके बाद भी एसीबी को आवेदन फॉर्म नहीं मिले हैं। इस मामले में बीते दिनों एसीबी की ओर से जिला परिषद सीईओ के माध्यम से बीडीओ प्रभुलाल डामोर को बुलाया था। डामोर एसीबी में पेश भी हुए। एसीबी पंचायत राज विभाग के सहयोग से संतुष्ट नहीं हैं। विभागीय सूत्र बता रहे हैं कि संबंधित जगह पर अब तक 5 सचिव बदल चुके हैं।