6379734b 935e 4ce3 88ad 3e64029fda191752666817050 1752670379 mA7DPZ

सिरोही के पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में जीवन कौशल विकास के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से अपनी रुचियां, शौक और जीवन लक्ष्यों को प्रस्तुत किया। प्रिंसिपल हीरा खत्री और पीएम श्री प्रभारी गोपाल सिंह राव के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी वर्षा त्रिवेदी और सहायक ममता कोठारी ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में डिम्पल डाबी, राजपत्रित सिंह, अक्षरा माली, देवी, प्रथा, कल्पना और तनिशा के पोस्टर उत्कृष्ट पाए गए। निर्णायक मंडल में अनिता चौहान, कुसुम परमार, कल्पना चौहान और श्रद्धा सिंदल शामिल थे। गोपाल सिंह राव ने बताया कि पीएम श्री योजना के दूसरे चरण में जीवन कौशल विकास के लिए पूरे सत्र में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेन्द्र कुमार प्रजापत, भगवत सिंह देवड़ा, देवीलाल, लता किरण बंसल, प्रतिभा आर्य समेत पूरे स्टाफ का योगदान रहा।

Leave a Reply