12bikanercity pg 4 0 22f11fd1 5fdf 468c b193 b59aa84271bb large j9ajGu

युवकों का अमेरिका कनेक्शन पता लगाने में जुटी पुलिस पंजाब के अबोहर में कपड़ा व्यवसायी संजय वर्मा हत्याकांड के दो शूटर खतूरिया कॉलोनी में एक पीजी हॉस्टल में सात दिन रुके थे। यहां से जाने के बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पंजाब पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार बीकानेर के तीन युवकों को रिमांड पर लिया है। सात जुलाई को पंजाब के अबोहर में कपड़ा व्यवसायी संजय वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस चर्चित हत्याकांड के दो शूटर वारदात से पहले बीकानेर आए थे। यहां व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की खतूरिया कॉलोनी स्थित एक पीजी हॉस्टल में सात दिन रुके थे। बीकानेर से जाने के बाद पंजाब के अबोहर में हत्याकांड को अंजाम दिया। शूटरों को बीकानेर में रुकवाने वाले नोखा के कुचोर अगुणी निवासी इन्द्रपाल बिश्नोई, संदीप खीचड़ और पवन खीचड़ को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। शनिवार को तीनों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन का रिमांड लिया है। पवन के खाते में दो बार और इन्द्रपाल के खाते में एक बार सहित कुल 1.40 लाख रुपए अमेरिका से भेजे गए थे। पुलिस इनका अमेरिका कनेक्शन पता लगाने में जुटी है। अब तक की छानबीन में सामने आया है कि इन्द्रपाल यूएसए के जार्जिया में काम करता है। दो-तीन माह पूर्व ही बीकानेर आया था। वह श्रीगंगानगर में घड़साना निवासी कार्तिक जाखड़ दसवीं कक्षा में साथ पढ़ते थे और दोनों की दोस्ती है। कार्तिक के कहने पर ही इन्द्रपाल ने संजय वर्मा हत्याकांड के शूटरों को बीकानेर में रुकवाया था। इन्द्रपाल और संदीप दोनों शूटरों के साथ पीजी हॉस्टल में रुके थे। कार्तिक फरार चल रहा है और उसके विदेश में होने की आशंका जताई जा रही है। बीकानेर पुलिस गिरफ्तार हुए तीनों युवकों की जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply