भास्कर न्यूज| बारां प्री-टीचर्स एंट्रेंस टेस्ट -2024 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को आवेदन में रही त्रुटि को सुधार का नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने अंतिम अवसर देने का निर्णय किया है। अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत 14 जुलाई को बीएड कॉलेजों का विकल्प देने के बाद 15, 16 जुलाई के मध्य आवेदक के पिता का नाम, माता का नाम, जेंडर, जन्म तिथि और कैटेगरी श्रेणी में त्रुटि सुधार के लिए पीटीईटी-2024 का ऑनलाइन पोर्टल खुलेगा। अभ्यर्थी 500 रुपए शुल्क देकर संशोधन कर सकेंगे।