वर्धमान महावीर खुला विवि की ओर से दो और चार बीएड एवं बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आज जिला मुख्यालय पर पीटीईटी की परीक्षा हो रही है। परीक्ष जिला मुख्यालय पर बनाये गए 22 केंद्रों पर हो रही है। परीक्षा केंद्रों पर बॉयोमेट्रिक जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। सीसीटीवी से केंद्रों पर निगरानी की जा रही है। इस परीक्षा के लिए टोंक जिले में सात हजार से ज्यादा परीक्षा दे रहे है। वहीं टोंक समेत प्रदेश के 41 जिलों के 736 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 73 हजार 122 अभ्यर्थी परीक्षा के लिये रजिस्टर्ड है। गहनें भी उतरवाए
पीटीईटी की इस परीक्षा में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना में पूरी जांच-पड़ताल के बाद परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया। इससे महिला परीक्षार्थियों को काफी परेशान होना पड़ा। उनके कानों के टॉप्स, नाक की लोंग, हाथों की चूड़ियां, पैरों की बिछियां आदि खुलवाए गए। एडीईओ चौथमल चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी निजी परीक्षा केंद्रों पर 50 प्रतिशत राजकीय कार्मिकों को वीक्षक के रूप में लगाया गया है। परीक्षा में 7226 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

Leave a Reply