प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दो वर्षीय और चार वर्षीय कोर्सेज में पहली राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया में कॉलेज आवंटन के बाद मनपंसद की कॉलेज नहीं मिलने से मायूस अभ्यर्थियों के लिए काफी राहत भरी खबर है। पीटीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है। इस साल अब पीटीईटी काउंसलिंग में अपवर्ड मूवमेंट प्रक्रिया के बजाय अभ्यर्थियों से कॉलेज बदलने के लिए वापस फ्रेश चॉइस भरवाई जाएगी। इसके लिए पीटीईटी की नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर खुला विवि कोटा ने काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अपवर्ड मूवमेंट का लिंक अधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। अब संभवत: 28 जुलाई से वेबसाइट पर री-चॉइस का लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा। हालांकि अब तक इसके संबंध में अधिकारिक जानकारी प्रसारित नहीं की गई है। पीटीईटी की काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों से बीएड कॉलेजों के जिलों की चॉइस, जिले के बीएड कॉलेजों की चॉइस के साथ ही एनिवेयर इन राजस्थान का ऑप्शन भरवाया गया था। जिसके बाद में बीएड कॉलेजों के आवंटन सूची में जिलों में उच्च प्राप्तांकों के बावजूद भी जिले से बाहर के कॉलेजों का आवंटन हो गया था। जबकि कम प्राप्तांक के बावजूद केवल जिले के कुछ कॉलेजों का चयन करने वाले अभ्यर्थियों को उसी जिले का कॉलेज आवंटित हो गया। बाहरी जिलों के कॉलेज आवंटन के कारण से अभ्यर्थी काफी परेशान हो रहे थे, वहीं वीएमओयू को लगातार शिकायतें मिल रही थी। कॉलेजों में रिपोर्टिंग में भी अभ्यर्थी रुचि नहीं दिखा रहे थे। पीटीईटी के नियमों से अपवर्ड मूवमेंट में अभ्यर्थी की काउंसलिंग में भरी गई कॉलेज चॉइस में से आवंटित कॉलेज से ऊपर की शेष चॉइस को ही शामिल किया जाता है। ऐसे में बाहरी जिले आवंटित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अपवर्ड मूवमेंट में भी दिक्कतें पेश आ रही थी। ऐसे में वीएमओयू ने 21 से 26 जुलाई तक अपवर्ड मूवमेंट के लिंक को बंद करके रखा। वीएमओयू के पीटीईटी समन्वयक डॉ. आलोक चौहान का कहना है कि पीटीईटी में ऑल राजस्थान चॉइस के कारण से कुछ अभ्यर्थियों को दिक्कतें जरूर आई। इसके कारण से अपवर्ड मूवमेंट का लिंक हटा दिया गया है। अगले एक-दो दिन में ही नए बदलाव का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
पीटीईटी में बदलाव: कॉलेज बदलने के लिए भरवाएंगे फ्रेश चॉइस:काउंसलिंग प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की परेशानी देख वीएमओयू ने वेबसाइट से अपवर्ड मूवमेंट का लिंक हटाया
