वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा की ओर से बुधवार को पीटीईटी-2025 परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। उपमुख्यमंत्री एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने क्षेत्रीय केंद्र जयपुर से परिणाम घोषित किया। पीटीईटी 2025 समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि परीक्षा परिणाम 16 दिन में ही घोषित कर दिया गया है। अब 4 जुलाई से और काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस परीक्षा में 2 लाख 41 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। जयपुर से नितेश ने प्रथम स्थान हासिल किया दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम में जयपुर जिले के नितेश गढ़वाल ने 529 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, चार वर्षीय बी.ए. बी.एड. पाठ्यक्रम में बालोतरा के जगदीश चौधरी ने 481 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Leave a Reply