जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर प्रथम की ओर से बुधवार को पीड़ित प्रतिकार आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष, जिला एवं सेशन न्यायाधीश जयपुर महानगर प्रथम नंदिनी व्यास की अध्यक्षता में हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर प्रथम के सचिव दीपेन्द्र माथुर ने बताया कि रालसा के मासिक एक्शन प्लान के तहत राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत मीटिंग आयोजित की गई है। इसमें कुल 06 प्रार्थना पत्र रखे गए। सभी प्रार्थना पत्रों में कुल 14 लाख 85 हजार रुपए की पीड़ित प्रतिकर राशि स्वीकृत की गई है।
पीड़ित प्रतिकारों के आवेदन निस्तारित किए गए:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक आयोजित, 14 लाख 85 हजार रुपए की राशि स्वीकृत
