bf581be9 f3ae 41fa ba5f bebdfe1634dd 1744199126583 0Freub

पीपल्दा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरवा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के नाम पर प्रशासन ने पूर्व सरकार के विकास कार्यों के शिलालेख और अनावरण पट्टिकाओं को अखबार, प्लास्टिक और सफेद सीमेंट से ढक दिया था। कांग्रेस का कहना है कि चुनाव खत्म होने के बाद भी इन पट्टिकाओं को अभी तक ढका हुआ है। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से इन पट्टिकाओं की तत्काल सफाई कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज मीणा, पंचायत समिति सदस्य हजारीलाल मीणा, मंडल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मीणा शामिल थे। इसके अलावा पार्षद काशीराम बैरवा, लटूरीलाल महावर, पूर्व पार्षद राजेन्द्र बैरवा, मनीष कोठारी, वीर प्रताप सिंह, हरिद्वार योगी, सत्यनारायण गोचर और इमरान दीवान भी मौजूद रहे।

By

Leave a Reply