Site icon Raj Daily News

पीसीसी सचिव बोली-कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं:कहा-आने वाले समय में कांग्रेस और मजबूत होगी, दूर करेंगे मनमुटाव

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व अजमेर शहर प्रभारी रूबी खान ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं। पिछले दस साल में कांग्रेस की स्थित सुधरी, ये मिलकर चुनाव लड़ने का परिणाम है। यहां सब राहुल गांधी के साथ है, सभी राहुल गांधी के सिपाही है। आने वाले चुनाव में कांग्रेस की स्थिति और मजबूत होगी। कांग्रेस नेताओं से मिलकर संगठनात्मक मुद्दों पर समीक्षा करने के लिए अजमेर आई रूबी खान ने केसरगंज स्थित शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस एक मजबूत संगठन है और बड़ा परिवार है। छोटी मोटी बातें होती रहती है। अगर किसी को कोई गलत फहमी हुई या मनमुटाव है तो उसे मिलकर दूर करेंगे। सभी का एक ही मकसद है कि कांग्रेस मजबूत हो। इसके लिए वे यहां आए है और सभी से विचार विमर्श करेंगे और जो भी फीडबेक मिलेगा, उसे आलाकमान तक पहुंचाएंगे। छात्र संघ चुनावों को लेकर रूबी खान ने कहा कि चुनाव हो या न हो, ये अलग बात है, लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस स्टूडेन्ट्स व युवाओं के साथ है। राहुल गांधी ने छात्रों को सदैव अग्रिम पक्ति में रखा है और उनकी बातों को सीरियसली सुनते है और मुद्दा भी उठाते हैं। रूबी खान ने यहां कांग्रेसियों से विचार विमर्श भी किया। पढें ये खबर भी…. अजमेर में महिला के डॉक्युमेंट्स लगाकर फोन खरीदा:EMI भरने के लिए फोन आए तो पता चला, मामले की जांच में जुटी पुलिस अजमेर में महिला के डॉक्युमेंट्स से मोबाइल फाइनेंस कराने का मामला सामने आया है। महिला ने एक मोबाइल शॉप पर डॉक्युमेंट्स देकर फोन लिया था। इसकी EMI भी चुका दी थी। लेकिन, कुछ समय बाद कंपनी से बकाया EMI चुकाने के लिए फोन आया तो मामले का खुलासा हुआ। जबकि महिला का कहना है कि उसने जो फोन लिया इसकी किस्त चुका दी थी और दूसरा अन्य कोई फोन लिया ही नहीं। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अब जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Exit mobile version