धनूरी थाना क्षेत्र के लुटटू गांव में आज एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। पुलिस करीब 7 घंटे बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी रामनारायण चोयल ने बताया कि आरोपी किशनलाल (19 ) को अपने ही पिता जगदीश प्रसाद सोनी की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 10 अप्रैल सुबह को मृतक जगदीश प्रसाद सोनी के पुत्र दीपक सोनी ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई किशनलाल अक्सर झगड़ा करता था और समझाने पर भी नहीं मानता था। दीपक सोनी ने आरोप लगाया कि किशनलाल उनके पिता के साथ मारपीट करता रहता था। उन्हें सूचना मिली कि बीती रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच किशनलाल ने उनके पिता जगदीश प्रसाद के साथ मारपीट की और किसी पत्थर या लकड़ी के टुकड़े से हमला कर उनकी हत्या कर दी। रिपोर्ट दर्ज होते ही धनूरी थानाधिकारी रामनारायण चोयल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अनुसंधान शुरू कर दिया। घटनास्थल पर एमओबी (मोबाइल ऑफेंसिव ब्यूरो), एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। टीमों ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने मामले में नामजद आरोपी किशनलाल की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। मृतक जगदीश प्रसाद सोनी के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया और फिर शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कांस्टेबल चैनाराम को महत्वपूर्ण सूचना मिली। उनकी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने लुटटू के सरकारी स्कूल के पास से आरोपी किशनलाल को हिरासत में ले लिया। पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गए आरोपी किशनलाल से गहन पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।