img0870 1720896223 EuCWoc

भीलवाड़ा में कुछ बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को कार में बैठाकर सुनसान जगह ले गए और यहां इसके साथ जमकर मारपीट की। फिर उसे एक पेट्रोल पम्प के निकट गम्भीर हालत में फेंक गए । युवक ने राहगीरों से मदद ली। अपने परिजनों को फोन लगाया जिन्होंने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया । युवक का इलाज किया जा रहा है। इसे कई गम्भीर चोटें हैं। डॉक्टर फिलहाल इसकी हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं। मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के कोदूकोटा गांव का है। गांव में रहने वाले जगदीश प्रजापत को शनिवार देर शाम दो कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने गाड़ी में डाला और युवक के साथ जंगल में ले जाकर मारपीट कर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया । मारपीट के बाद में युवक को चलती गाड़ी से भीलवाड़ा शहर के गुलाब पेट्रोल पंप के समीप फेंक कर मौके से फरार हो गए । घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर की सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली । इधर घायल युवक को लहूलुहान हालत में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया । वहीं दूसरी तरफ अपहरण और जानलेवा हमले सूचना पर सदर थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची जहां युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घायल युवक जगदीश बताया- मैं कोदूकोटा चौराहे पर बस स्टैंड के पास चाय की होटल पर बैठा था , इस दौरान स्कॉर्पियो और आई20 कार में सवार होकर सत्तू माली उसके साथियों के साथ आया और आते ही उन्होंने एक लोहे की रॉड से मुझ पर हमला कर दिया। जिससे मैं वहीं गिर गया , उन्होंने मुझे उठकर उनकी कार में डाला और सुनसान रास्ते में ले जा कर मारपीट की , मेरा पैर तोड़ दिया। उनके पास सरिया, डंडे, चाकू और एक पिस्टल थी । करीब आधे से एक घंटे मारपीट करने के बाद मुझे गुलाब पेट्रोल पंप के पास चलती गाड़ी से फेंक कर फरार हो गए, जाते हुए और मेरा मोबाइल और रुपए भी ले गए । सत्तू के साथ मेरी कुछ महीने पहले मामूली सी बात को लेकर बोलचाल हो गई थी । इस वजह से वो मुझसे रंजिश रखे हुए है। इसी रंजिश के चलते उसने आज अपने साथियों के साथ मिल कर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।

Leave a Reply