जोधपुर के ओसियां क्षेत्र से गुजरने वाली भारतमाला रोड पर आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से परिवहन की जा रही बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां जब्त की है। शातिर तस्करों ने पुराने कपड़ों की गांठों के नीचे छुपाकर इस शराब की तस्करी की जा रही थी। ओसियां के निकटवर्ती सिरमंडी पुलिया के पास आबकारी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। देर रात तक शराब की पेटियों की गिनती जारी रही। आबकारी निरोधक दल (जोधपुर संभाग) के उपायुक्त अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजाब से गुजरात की ओर चंडीगढ़ निर्मित शराब से भरी एक ट्रक जा रही है। पुख्ता सूचना के आधार पर सिंह के साथ आबकारी अधिकारी हुकमसिंह सोढा की अगुवाई में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने भारतमाला रोड पर सिरमंडी पुलिया के पास नाकाबंदी की। इस दौरान चिन्हित ट्रक को रुकवाकर जब तलाशी ली गई, तो उसमें पुराने कपड़ों की गांठों के नीचे छुपाकर अवैध शराब के कार्टन रखे हुए पाए गए। ड्राइवर गिरफ्तार, तस्कर नेटवर्क के बारे में पूछताछ ओसियां आबकारी थानाधिकारी घीसाराम चौधरी ने ट्रक चालक मुलाराम जाट निवासी बायतु को मौके से गिरफ्तार किया। ट्रक को आबकारी थाना ओसियां लाकर उसमें बरामद शराब की गिनती की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है। आगे भी जारी रहेंगी सख्त कार्रवाइयां उपायुक्त सिंह ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी, ताकि प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।