एबीवीपी ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन, पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए। एबीवीपी ने श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय, बांसवाड़ा के मुख्य द्वार पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। जिन परिवारों के घर के चिराग उजड़ गए उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद की नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान है, जिसके घर में घुसकर जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि आतंकियों ने नन्हे बच्चों और महिलाओं की हंसी खुशी जिंदगी जीने का काम किया है सरकार को इस पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे कि आम नागरिक का विश्वास बना रहे। प्रदेश सहमंत्री आनन्द निनामा ने कहा कि आतंकवाद ऐसी घटना की भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए कठोर कदम उठाना चाहिए। हर भारतीय कि मांग है कि आंतकवादियों का खात्मा किया जाए और समय-समय पर सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकवाद का खात्मा किया जाना चाहिए। ऐसे लोगों को सबक मिलना बेहद जरूरी है क्योंकि नक्सलवाद और आतंकवाद आमजन व सेना दोनों को ही नुकसान पहुंचाता है। पूरे विश्व को एकजुट होकर आतंक को मिटाना चाहिए। जम्मू कश्मीर में हुए इस हमले के चलते आज देश भर में दहशत का माहौल है। इस दौरान छात्र नेता विनोद मईडा , जीजीटीयू इकाई अध्यक्ष राहुल डिंडोर, छात्र नेता नरेश राठौर, भाग संयोजक हेमंत खाट, प्रियंका, वर्षा डोडियार, दीपक यादव, भुवनेश,नगरमंत्री आलोक राठौर , मेनका तरल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।