होली के दिन एसीपी गांधी नगर और उनकी टीम पर थार गाड़ी चढ़ाने के मामले में कार्रवाई करते हुए 3 जनों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। एसीपी गांधी नगर आदित्य पूनियां ने बताया कि वरुण ढोडियाल निवासी सोडाला, यादवेंद्र सिंह उर्फ नवीन निवासी बगरू और सागर शर्मा निवासी श्याम नगर को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि घटना 14 मार्च की है। होली के दिन एसीपी गांधी नगर अपनी टीम के साथ जेएलएन मार्ग पर ड्यूटी कर रहे थे, तभी एक काली थार सवार चार युवक शराब पीते हुए स्टंट कर रहे थे। एसीपी ने उन्हें रुकने का इशारा किया। युवकों ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और एसीपी व उनकी टीम को टक्कर मारने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने पुलिस के सरकारी वाहन को भी टक्कर मार दी और फरार हो गए। घटना के बाद गांधी नगर थाने में पीडीपीपी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ। जांच एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनियां को सौंपी गई। जहां उन्होंने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की, लेकिन वे लगातार ठिकाने बदलते रहे। अब पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

By

Leave a Reply