Site icon Raj Daily News

पुलिस की 33 टीमों ने 112 चिह्नित स्थानों पर 26 आरोपियों को पकड़ा

भास्कर न्यूज | बाड़मेर जिले में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस द्वारा ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया है। जिसमें गुरुवार को पुलिस की 33 टीमों ने 112 चिह्नित स्थानों पर दबिश देकर 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि जिले में वांछित आरोपियों की दस्तयाबी और अवैध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व समस्त थानों की पुलिस के कुल 137 पुलिसकर्मियों की 33 टीमें गठित की गई। इन 33 टीमों द्वारा अलसुबह अपराधियों को टारगेट करते हुए 112 चिह्नित स्थानों पर दबिश देकर कुल 26 आरोपियों को पकड़ा। जिसमें 5 गिरफ्तारी वारन्टी, 2 टॉप-10, 1 आबकारी अधिनियम में वांछित, अन्य प्रकरणों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version