दौसा में पुलिस को देखकर 14 लाख रुपए की चोरी का आरोपी कुएं में कूद गया। देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चचेरे भाई कहा- पुलिस ने उसे कुएं में धक्का दिया और मौके से भाग गई। SHO बोले- डरकर खुद कूदा। घटना बसवा के करनावर गांव में सोमवार दोपहर 1 बजे हुई। दौसा एसपी सागर राणा ने कहा- मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया- सोमवार दोपहर 1 बजे पुलिस की टीम करनावर गांव में दबिश देने पहुंची थी। पुलिस आरोपी गुड्डू राम मीना (24) के घर गई थी। पुलिस को देख आरोपी घर से भाग गया। आधा किलोमीटर उसका पीछा किया। इस दौरान गांव में ही वह 80 फीट गहरे कुएं में कूद गया। इसके बाद गांव वालों के सहयोग से गुड्डू को कुएं से निकाला। उसे पहले बांदीकुई उप जिला हॉस्पिटल ले गए, जहां से उसे दौसा रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान शाम 5 बजे उसकी मौत हो गई। गांव में हुई थी 14 लाख की चोरी
थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया- करनावर गांव में एक महीने पहले (मई 2025) एक मकान में करीब 14 लाख रुपए की चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही थी। रविवार रात को करनावर गांव के एक आरोपी राहुल मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में राहुल ने गुड्डू का नाम लिया था। इस आधार पर सोमवार दोपहर बसवा पुलिस टीम गुड्डू को पकड़ने के लिए गांव गई थी। भाई बोला- पुलिस ने धक्का दिया और भागी
गुड्डू के चचेरे भाई राजेंद्र मीना ने बताया- पुलिस झूठ बोल रही है। गुड्डू को पकड़ने पुलिस आज नहीं, बल्कि रविवार दोपहर 1 बजे आई थी। पुलिस ने गुड्डू को पकड़ लिया और कहा कि सिर्फ पूछताछ के लिए थाने लेकर जा रहे हैं। कुछ देर में छोड़ देंगे। इसके बाद रविवार रात 8 बजे पुलिस गुड्डू के घर पहुंची और घर की तलाशी ली। सोमवार सुबह 9 बजे पुलिस उसे वापस करनावर गांव लाई और पहाड़ी पर लेकर गई। थोड़ी देर वहां घुमाने के बाद उसे बसवा थाने ले गए। दोपहर 1 बजे पुलिस गुड्डू को फिर से गांव लाई। यहां उसे एक खेत में ले जाकर गड्ढे खोदने को कहा और कुएं में धकेल कर भाग गई। बाद में हमने उसे रस्सियों से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस किस मामले में उससे पूछताछ कर रही है, यह हमें नहीं बताया गया। SHO बोले- आरोप गलत
एसएचओ सचिन शर्मा ने परिवार (चचेरे भाई) के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा- गुड्डू को सोमवार को ही पकड़ने गए थे। युवक जब कुएं में गिरा तो पुलिस भागी नहीं, बल्कि ग्रामीणों की सहायता से उसे निकाला।