Site icon Raj Daily News

पुलिस के 76 वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित:भीलवाड़ा के पुलिस लाइन में आयोजित सामरोह में आईजी ओम प्रकाश हुए शामिल,बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान

राजस्थान पुलिस का 76 वा स्थापना दिवस रेंज स्तरीय आयोजन समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय आयोजन के पहले आईजी ओमप्रकाश के मुख्य आतिथ्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार रात भीलवाड़ा की पुलिस लाइन में किया गया । कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के परिवारों के बच्चों ने डांस,सोंग्स सहित अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट काम करने वाले एसआई राजेन्द्र कुमार, एएसआई कमलेश, एएसआई इंद्रराज, हैड कांस्टेबल देवेन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल देवीलाल, सीमा, नारायणलाल, समुंदर, मनीषकुमार, हैड कांस्टेबल कृष्णगोपाल, हैड कांस्टेबल हरिसिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों और जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में आईजी ओमप्रकाश, कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, एसपी धर्मेंद्रसिंह यादव, एडिशनल एसपी पारस जैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मंगलवार सुबह हुई जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विजेता रहे स्टूडेंट प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को क्रमश: 1500, 1000और 500 रुपए नकद पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। एसपी धर्मेंन्द्र सिंह ने बताया कि आज रिजर्व पुलिस लाइन में सेरेमोनियल परेड के बाद पुलिसकर्मियों को उत्तम, अति उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान करने के साथ पौधरोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।शाम को 6.30 बजे से 7.30 बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस बैंड की परफॉर्मेंस और रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस प्रदर्शनी होगी। रात 8 बजे संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में सद्भावना मैत्री क्रिकेट मैच भी होगा।

Exit mobile version