डीग जिले की जुरहरा थाना पुलिस ने साइबर ठगी करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 3 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान आरोपी 1 साथी पुलिस को देखकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस गिरफ्तार हुए आरोपी की तलाश कर रही है। जुरहरा थाना अधिकारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि इलाके में लगातार साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर की सूचना मिली थी कि कंचननेर रोड़ निज्द गांव अलवाड़ी के पास दो साइबर ठग साइबर ठगी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जिसके बाद घेराबंदी की गई। इस दौरान 1 साइबर भागने में कामयाब रहा। वहीं दूसरे साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए साइबर ठग ने पूछताछ में अपना नाम कासम उर्फ ढुल्ली निवासी कंचननेर के रूप में हुई है। वहीं भागने वाले साइबर ठग की पहचान की कोशिश की जा रही है। गिरफ्तार हुए साइबर ठग की तलाशी के दौरान 3 फर्जी सिम कार्ड मिले हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।