बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 4 ग्राम 80 मिलीग्राम स्मैक बरामद की। फिलहाल पुलिस आरोपी से स्मैक की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही हे।
पुलिस के अनुसार रात को गश्त के दौरान गांव रामपुरा गोदारों की बेरी में एक युवक पुलिस को देखकर मुड़कर वापस भागने लगा। टीम को संदेह होने पर युवक का पीछा किया और घेरकर पकड़ा, पूछताछ करने पर अपना नाम त्रिलोकाराम पुत्र नानगाराम निवासी रामपुरा गोदारों की बेरी धोरीमन्ना होना बताया। भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसकी तलाशी ली गई। उसके पास प्लास्टिक की छोटी थैली में 4 ग्राम 80 मिलीग्राम स्मैक मिली। इस पर पुलिस ने उसको डिटेन कर थाने लेकर आई। धोरीमन्ना थानाधिकारी माणकराम विश्नोई के मुताबिक आरोपी त्रिलोकाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के पास से 4 ग्राम 80 मिलीग्राम स्मैक जब्त की। पुलिस आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में एसआई गिरधारीराम, हेड कांस्टेबल रंगाराम, कांस्टेबल मोहनलाल, चद्रप्रकाश, रूपाराम, रामाराम शामिल रहे।
पुलिस को देख स्मैक लेकर भागा युवक, पीछाकर दबोचा:तलाशी में 4.80 ग्राम मिली ड्रग्स, गश्त के दौरान की कार्रवाई
