Site icon Raj Daily News

पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर मकान में चोरी:चोरों ने 2 घरों को ​बनाया निशाना, 4 लाख के गहने-नकदी व सामान पार

1001614698 1721381363 cDl6uq

टोंक जिले के आवां कस्बे में गुरुवार रात को चोरों ने 2 मकानों को निशाना बनाकर बाइक समेत लाखों रुपये के जेवर, नकदी पार कर ली। इससे करीब 4 लाख की चोरी हुई है। इसका पता शुक्रवार सुबह कमरे का ताला टूटा मिलने पर चला।
एक मकान तो पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर है। इसके बावजूद चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया और मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। चोरी की सूचना के बाद दूनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इधर लोगों ने मांग की है कि कस्बे में गश्त बढ़ाई जाए। यहां पोस्टेड स्टॉफ की ड्यूटी थाने में नहीं लगाई जाए। अधिकांश स्टॉफ को दूनी थाने में लगा दिया जाता हैं। इसके चलते आवा पुलिस चौकी पर स्टॉफ की कमी रहती है। मकान की कुंडी काटी, फिर की चोरी
आवां निवासी हंसराज पुत्र दुर्गाशंकर शेर ने बताया कि मेरा भाई सुरेन्द्र उर्फ़ बबलू के मकान का चोर गुरुवार रात को ताला तोड़कर लाखों रुपये गहने, नकदी चुराकर ले गए। घटना के समय सुरेंद्र और उसकी पत्नी बाहर थे। सुरेंद्र की मां भी अकेली होने से दूसरे बेटे के मकान में सो थी। चोरों ने मौका पाकर मकान की कुंडी काटी। फिर अलमारी के लॉक को भी तोड़ा और उसमें से 500 ग्राम की पायजेब, 700 ग्राम की कनकती, 4 सोने के मांदलिया के अलावा 25 हजार रुपये, बच्चे का गुलक तोड़कर उसमे रखे रुपये भी ले गये।
इसके अलावा कुछ दूरी पर ही नंदलाल चंदेल पुत्र औकार लाल खटीक के बेटे की मकान के बाहर कड़ी हरे रंग की बाइक चुराकर ले गए।

Exit mobile version