होली और रमजान के महीने के मद्देनजर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार शाम को सवाई माधोपुर के पुराने में फ्लैग मार्च निकाला गया। यहां कोतवाली थानाधिकारी हरलाल सिंह मीणा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। कोतवाली थाना प्रभारी हरलाल सिंह मीणा ने बताया कि होली और रमजान के महीने के चलते क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाने रखने के लिए गुरुवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला गया। यहां पुराने शहर में शहर पुलिस और आरएसी के जवानों की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस का यह फ्लैग-मार्च शहर पुलिस चौकी से रवाना होकर ठठेरा कुंड, हम्माल मोहल्ला, अंसारी मोहल्ला, मिर्जा मोहल्ला होते हुए सिनेमा गली पहुंचा। जहां से फ्लैग मार्च शहर के मुख्य बाजार से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस की ओर से त्योहार शांति पूर्ण मनाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। थानाधिकारी अधिकारी मीणा का कहना है कि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना क्षेत्र में पुलिस जाब्ते की माकूल व्यवस्था की गई। इस दौरान किसी भी तरह की कोई अफवाह फैलाने वाले और सामाजिक सौहार्द खराब करने वाले पर कड़ी नजर रहेगी। पुलिस की ओर से त्योहारी सीजन के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।