दौसा जिले की महुवा थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने अपहरण, मारपीट और फिरौती मांगने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना इंचार्ज जगदीश प्रसाद ने बताया कि 20 मई को नयागांव निवासी बादाम देवी में प्रकरण दर्ज कराया था कि अपहरण, मारपीट और फिरौती मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें कार्रवाई करते हुए आरोपी पवन मीणा निवासी नयागांव गिरफ्तार किया है। साथ ही एक बाइक भी जब्त की है। वहीं महुवा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुष्पेंद्र शर्मा उर्फ सोनू निवासी तेली मोहल्ला महुवा को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 6.13 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है। इसी प्रकार मोटरसाइकिल चोरी के मामले में महुवा पुलिस ने चोरी के आरोपी कुलदीप सिंह जाट निवासी इब्राहिमपुर हिंडौन सिटी को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक जप्त की है। 12 जुलाई को नौरंगपुरा निवासी अर्जुन सिंह राजपूत ने प्रकरण दर्ज कराया था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में चोरी, नकबजनी, अवैध मादक पदार्थ तस्करी समेत कई धाराओं में 9 मामले दर्ज हैं।