कोटा जिले के दीगोद थाना क्षेत्र में आपसी कहासुनी में किराना व्यापारी पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित (19) जलोदा, खातीयान थाना अयाना हाल दीगोद का रहने वाला है। पुलिस आरोपी को शाम को मौका तस्दीक करवाने बाजार में ले गई। इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। आरोपी हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता नजर आया। बता दें कस्बे के व्यापारियों ने भी आरोपी का जुलूस निकालने की मांग की थी। और एक दिन बाजार बंद रखा था। दीगोद थाना SHO पुरुषोत्तम मेहता ने बताया की 29 जून की व्यापारी पर चाकू से हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। उसे मौका तस्दीक करवाने घटना स्थल ले गए थे। मामले की जांच की जा रही है। मेहता ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में सामने आया की आरोपी तेज गति से बाइक चला रहा था। किराना व्यापारी राकेश ने तेज गति से बाइक चलाने पर टोका था। इसी बात से गुस्सा होकर युवक ने राकेश पर चाकू से वार कर दिया था।