अजमेर की पीसांगन थाना पुलिस ने रेप की आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से मामले में पूछताछ में जुटी है। पीसांगन थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि 11 मार्च को थाने पर एक पीड़िता ने शिकायत दी थी। जिसमें एक युवक पर रेप करने का आरोप लगाया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी ने बताएगी टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप चौधरी(24) को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट पर पेश कर आगे की जांच की जाएगी।