a52ae086 d5ba 4fb5 b4c8 33116e45e08c1720586193232 1720591624 NZdECh

बारां की छबड़ा पुलिस ने पुलिस टीम पर पथराव कर राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 22 जनवरी को फरियादी धर्मेंद्र गालव निवासी केशोली, थाना कवाई हाल हैड कॉन्स्टेबल थाना पाली ने थाना छबड़ा में एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे कॉन्स्टेबल भरतसिंह, विनोद, उगमाराम के साथ निजी और सरकारी बाइक से ड्यूटी के लिए सेमला टूटी बरडी जा रहे थे। इस दौरान सूचना मिली की पुलिस थाना पाली का वांछित आरोपी गोविंद पुत्र लक्ष्मीनारायण अपने मकान के पीछे छिपा हुआ है। जाब्ते के साथ लक्ष्मीनारायण के मकान के आगे पहुंचे और गोविंद को पकड़ना चाहा, तो लक्ष्मीनारायण आड़े आ गया। लक्ष्मीनारायण का भाई राधेश्याम, हंसराज पुत्र लक्ष्मीनारायण, दिनेश, विमल व उनका भांजा पवन पुत्र नारायण सिंह निवासी कमालपुरा, घर की महिलाएं रामबाई, राधाबाई, कांतिबाई, रुकमाबाई, नटीबाई, टिन्नी पुत्री लक्ष्मीनारायण ने मिलकर गोविंद को छुड़ा लिया और सरसों के खेतों की तरफ भगा दिया। सभी ने पुलिस पर पत्थर फेंके। राजकार्य में बाधा पहुंचाई। पथराव करने से हैड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र, कॉन्स्टेबल भरतसिंह, विनोद, उगमाराम के चोटें आई। सूचना पर थानाधिकारी छबड़ा मय जाब्ता घटना स्थल पर पहुंचे तो आरोपी पुलिस जीप को देखकर खेतों की तरफ भाग गए। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राजेश खटाना सीआई छबड़ा के नेतृत्व में टीम का गठन कर 9 जुलाई को प्रकरण के आरोपी सेमली निवासी राधेश्याम मीणा, लक्ष्मीनारायण मीणा, विमल मीणा को गिरफ्तार कर कर लिया है।

By

Leave a Reply