screenshot2024 07 16 08 14 15 46439a3fec0400f8974d 1721101964 7RKGWw

सवाई माधोपुर की बहरावण्डा कला थाना पुलिस ने कृषि कार्य करने से रोकने और मारपीट करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने परसराम, कैलाश, पवन, छोटू सुरडी मोड से डिटेन कर गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि 13 जुलाई ASP बौंली के कार्यालय आदेश की पालना में अमरसिंह थानाधिकारी थाना बहरावण्डा कला मय जाब्ता रामचरण के फसल बुवाई करवाने किशनगढ छाहरा के खेतों में पहुंचा। जहां पर खेत की जुताई का कार्य चल रहा था। इस दौरान रामचरण बैरवा के खेत के पास अमरूदों के बगीचे में पूर्व से ही योजना बनाकर आरोपी परसराम पुत्र शंकरलाल, कैलाश पुत्र शंकर, पवन पुत्र रामचरण, छोटू पुत्र शंकरलाल जातियान जाट निवासीयान किशनगढ छाहरा 8-10 अन्य व्यक्ति एवं महिला एक राय होकर अचानक आए। यहां खेत पर रामचरण पुत्र नारायण बैरवा, वन्दना पत्नी प्रीतम, कमला पत्नी रामचरण निवासी किशनगढ छाहरा व अनीता पत्नी रामसिंह बैरवा निवासी मोरोज के साथ आते ही लाठी डण्डो से मारपीट करने लगे। जिनका थानाधिकारी और जाब्ते की मदद से बीच बचाव करवाया गया था। इसी मामले में पीलिस ने परसराम पुत्र शंकरलाल, कैलाश पुत्र शंकर, पवन पुत्र रामचरण, छोटू पुत्र शंकरलाल जाट निवासीयान किशनगढ छाहरा थाना बहरावण्डा कलां को सुरडी मोड से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया।

By

Leave a Reply