अजमेर पुलिस की ओर से पुलिस स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान कईं कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह पुलिस लाइन मैदान में परेड हुई। इस दौरान सेवा वितरण चिन्ह व सम्मान समारोह के अलावा पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, एएसपी (सिटी) हिमांशु जांगिड़, एएसपी (ग्रामीण) दीपक कुमार सहित अन्य अफसर व कार्मिक शामिल हुए। बता दें कि स्थापना दिवस के तहत 13 मई को श्रमदान, 15 मई को रक्तदान, क्विज प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम हुए। फोटोज में देखें कार्यक्रम… पुलिस स्थापना दिवस की ये खबरें भी पढिएं…. अजमेर में पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान:स्थापना दिवस पर कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया उत्साह राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर अजमेर के पुलिस लाइन में 78 यूनिट रक्तदान किया गया। इस दौरान एसपी वंदिता राणा सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एएसपी सिटी हिमांशु जांगिड़, एएसपी ग्रामीण दीपक कुमार सहित अन्य अफसरों ने भी रक्तदान किया। पूरी खबर पढ़ें अजमेर SP सहित पुलिस टीम ने किया श्रमदान:लाइन मैदान में की साफ-सफाई, स्वच्छता का संदेश दिया राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर अजमेर के पुलिस लाइन में श्रमदान किया गया। इसमें एसपी वंदिता राणा सहित पुलिस अधिकारियों ने परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। पूरी खबर पढें