भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार को बांसवाड़ा दौरे पर पहुंचे। उन्होंने पार्टी कार्यालय में भाजपा विधायक कैलाश मीणा के थाने के बाहर धरने पर बैठने के मुद्दे पर भास्कर से बातचीत की। उन्होंने कहा- संयोग से मैं जब आज विधायक कैलाश मीणा के घर गया था। तो उन्होंने मुझे पूरी बात बताई थी। इस मामले में प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री जिलेवार विधानसभाओं में इस तरह के और अन्य तरह के मुद्दे हैं उनकी समीक्षा कर उन्हें सुन रहे हैं और उनका समाधान करेंगे। कई बार राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर ऐसे मुद्दे होते हैं। उनकी यह तत्कालिक प्रतिक्रिया थी। विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को बात कही है दोनों ही सक्षम हैं और आने वाले समय में ऐसे मुद्दे पर वो चर्चा करेंगे। बोले- कांग्रेस के परिवार का शासन था पूनिया ने केंद्र के 11 और प्रदेश सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल पर कहा कि बरसों तक देश में एक मिथक था एक ही कांग्रेस पार्टी के एक ही परिवार का शासन था। देश के मुद्दों के आधार पर जनता ने परिवारवाद को नकारा। इन 11 सालों में राम मंदिर, 370, सामान्य आदमी को जो सहूलियत नहीं थी वो मिली। शौचालय, आवास से लेकर आयुष्मान और उज्जवला तक, देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट हुआ, रेल में क्रांति, उड़ान योजना में क्रांति, महिलाओं को सशक्त किया। कहा- वसुंधरा के समय इन्फ्रास्ट्रक्चर में तेजी आई पूनिया ने कहा- राजस्थान में भी भाजपा की सरकार आई भैरोसिंह के समय में अंत्योदय को बल मिला। वसुंधरा के टाइम में इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम तेजी से हुआ। भजनलाल जी के समय में एक सामान्य कार्यकर्ता का मुख्यमंत्री बनना देश में एक बड़ा संदेश गया है। उन्होंने घोषणा पत्र में जो कहा वो सभी वादे पूरे हो रहे हैं। डबल इंजन की सरकार प्रदेश के लिए प्रतिबद्ध होकर काम करेगी इतना में कहूंगा। पूनिया एक दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा आए थे पहले वो डूंगरपुर के सरोदा गांव में बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज के घर उनकी माता के निधन पर मिलने पहुंचे। वहां से गढ़ी में भाजपा कार्यकर्ता केदारेश्वर के घर बैठने गए और वहां से त्रिपुरा सुंदरी माता मंदिर में दर्शन कर देर शाम को भाजपा कार्यालय पहुंचे थे।
पूनिया बोले- जनता ने कांग्रेस के परिवारवाद को नकारा है:बोले- विधायक-CI की बहस तत्कालिक प्रतिक्रिया थी, ऐसे मुद्दों पर चर्चा होगी
