उदयपुर के बड़गांव की बापू नगर कॉलोनी में सूरज को जल चढ़ा रहे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी(डीईओ) ओम शंकर श्रीमाली पर चाकू से हमला करने के आरोपी को जिला बदर करने की मांग की है। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली के नेतृत्व में समाज के लोग जिला कलेक्ट्री पर जमा हुए और एसपी को ज्ञापन सौंप कर हमलावर ऋतिक श्रीमाली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उसे उदयपुर जिला बदर करने की मांग की। चाकू से किया हमला, 20 टांक आए थे
ओम शंकर श्रीमाली रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी है और वह सोमवार को अपने घर के बाहर सूरज को जल चढ़ा रहे थे। इस दौरान पीछे से दौड़ते हुए आकर उनके मकान के सामने रहने वाले ऋतिक श्रीमाली ने चाकू से हमला कर दिया। इसमें ओम शंकर श्रीमाली घायल हो गए थे। इन्हें इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाया गया और उनके 20 टांके आए। अभी उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। एसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि ऋतिक श्रीमाली आदतन अपराधी है और पूर्व में भी कई गंभीर अपराध कर चुका है। मांग की गई है कि ऋतिक श्रीमाली की हिस्ट्रीशीट खोली जाए, क्योंकि वह सिर्फ आदतन अपराधी ही नहीं है बल्कि जिस कॉलोनी में रहता है उस कॉलोनी की महिलाएं और बच्चे भी उसके आतंक से खौफ में है। एसपी योगेश गोयल से मांग की गई है कि अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आगे इलाके के लोगों को खतरा रहेगा। इस दौरान श्रीमाली ब्राह्मण समाज मेवाड़ के महामंत्री दिनेश श्रीमाली सहित कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी, सुरेश श्रीमाली, भावप्रकाश दशोत्तर, प्रफुल्ल श्रीमाली, उदयलाल श्रीमाली, लोकेश श्रीमाली, उमेश श्रीमाली, अनीश दुर्गावत, जयंत श्रीमाली, गिरीश श्रीमाली, गणेश श्रीमाली सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
