Site icon Raj Daily News

पूर्व पार्टनर्स ने नहीं दिए 40 लाख, ज्वेलर का सुसाइड:बेंगलुरु से जोधपुर में आकर मारवाड़ी व्यवसायी ने होटल में खाया जहर

asceneofahotellobbywhere 1 1748547853 Go47dI

जोधपुर में बुधवार को होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बेंगलुरु से आया एक दुकानदार अचानक होटल की लॉबी में गिर पड़ा। होटल स्टाफ जब तक कुछ समझ पाता, तब तक व्यापारी प्रेमाराम बेहोश हो चुका था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रेमाराम ने संभवतया विषाक्त पदार्थ खा लिया था। लेकिन इस मौत के पीछे की वजह और भी चौंकाने वाली है और वो है पूर्व पार्टनर्स द्वारा 40 लाख रुपए नहीं चुकाना। शास्त्री नगर थानाधिकारी जुल्फीकार अली ने बताया कि झंवर थानान्तर्गत लूणावास कला निवासी महेंद्रराम पुत्र अणदाराम की ओर से गुरुवार को रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उसके भाई प्रेमाराम भादू (33) की बेंगलुरु में रावताराम पुत्र स्वरूपराम और मूलाराम पुत्र ओमाराम के साथ पार्टनरशिप में कमल ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी का कारोबार था। 8 महीने पहले हिसाब-किताब, दोनों पार्टनर में 40 लाख बकाया रिपोर्ट के अनुसार परिवादी के भाई प्रेमाराम पिछले 10-12 साल से बेंगलुरु में रहकर ज्वेलरी का कारोबार कर रहा था। लगभग 8 महीने पहले हिसाब-किताब किया गया, जिसमें 40 लाख रुपए बकाया निकले, जो रावताराम और मूलाराम ने 6 महीने में चुकाने का वादा किया था। इसके बाद से ही दोनों आरोपी रुपए लौटाने की बजाय लगातार टालमटोल करने के साथ ही धमकियां भी देते रहे। इसी वजह से प्रेमाराम परेशान रह रहा था और इस बारे में उसने अपने भाई महेंद्र को भी बताया कि उस पर कर्ज है, जिसके बारे में रावताराम और मूलाराम जानते हैं, फिर भी रुपए नहीं दे रहे हैं। ऐसे में उसके पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। सुसाइड नोट में दो नाम, कर्ज और प्रताड़ना का आरोप पुलिस ने उसके कपड़ों की तलाशी ली तो उसमें एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें मृतक प्रेमाराम ने अपने दो बिजनेस पार्टनर- रावताराम और मूलाराम पर 40 लाख रुपए नहीं लौटाने और लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इसमें साफ लिखा था कि दोनों ने रकम लौटाने का झांसा देकर उसे मानसिक रूप से इतना तोड़ दिया कि उसे आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाना पड़ा। होटल की लॉबी में गिरा, हॉस्पिटल में मौत पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में आया कि बुधवार को प्रेमाराम सुबह के समय कल्पतरू शॉपिंग सेंटर स्थित होटल सिल्वर में आया था। दिन में प्रेमाराम कमरे से निकलकर सीधे लॉबी में गिर पड़ा था। इसकी आवाज सुनकर होटल के कर्मचारी उधर दौड़े और अर्द्ध मुर्छित हालत में प्रेमाराम को उठाकर तत्काल मथुरादास माथुर अस्पताल ले गए। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। परिवार का आरोप है कि यह सिर्फ आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश भी हो सकती है।

Exit mobile version