उदयपुर भाजपा देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान की कार पर बुधवार रात 11:30 बजे अज्ञात हमलावरों ने पथराव कर दिया। चौहान ने बताया कि वे कार से खेरवाड़ा के आगे टोल क्रॉस कर निकले ही थे कि पहले से घात लगाए खड़े युवकों की भीड़ ने अचानक पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इससे कार के कांच फूट गए। उन्होंने भी अपना बचाव किया और कार को बिना रोके आगे बढ़ते गए। चौहान ने बताया कि वे भाजपा जिला मंत्री अमित के वैवाहिक समारोह में शामिल होकर उदयपुर लौट रहे थे। कार में उनके साथ महामंत्री आकाश बागरेचा, जिला प्रवक्ता अशोक मालवीय, संयोजक प्रदीप रवानी और कुंतल जोशी भी मौजूद थे। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। चौहान ने तुरंत इस संबंध में संबंधित एसडीएम और खेरवाड़ा थानाधिकारी को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हमले के पीछे क्या कारण रहा है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पूर्व जिला अध्यक्ष पर पथराव के विरोध में आज भाजपा देहात की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। मामले में उच्चस्तरीय जांच और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष की कार पर पथराव:खेरवाड़ा के पास हाईवे पर किया पथराव, वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते वक्त घटी घटना
![पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष की कार पर पथराव:खेरवाड़ा के पास हाईवे पर किया पथराव, वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते वक्त घटी घटना 1 whatsapp image 2025 02 06 at 92639 am 1738817090 S15jDb](https://rajdailynews.in/wp-content/uploads/2025/02/whatsapp-image-2025-02-06-at-92639-am_1738817090-S15jDb.png)