Site icon Raj Daily News

पूर्व विधायक सोहनसिंह रावत का निधन:वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे, वे मंत्री व मगरा बोर्ड अध्यक्ष भी रह चुके

whatsapp image 2025 04 13 at 93029 am 1744517260 Eib3sN

मसूदा के पूर्व विधायक और मंत्री रहे सोहन सिंह चौहान का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन के समाचार से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। सूचना के बाद उनके निवास स्थान पर ग्रामीणों का उनके निवास स्थान पर भीड़ जुट गई। सोहन सिंह के हार्ट की प्रॉब्लम थी। वे बीमार चल रहे थे। सोहन सिंह चौहान अपनी राजनीतिक शुरुआत सबसे पहले ग्राम कान्हाखेड़ा के सरपंच से की। बाद में प्रधान और फिर विधायक बने। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री हरदेव जोशी की सरकार में सार्वजनिक निर्माण मंत्री व मत्स्य विभाग के मंत्री रहे। अशोक गहलोत सरकार में उनको मगरा बोर्ड का अध्यक्ष भी बनाया। उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर कईं कार्य किए। पढें ये खबर भी… रेलवे नर्सिंग ऑफिसर ने किया सुसाइड:ट्रेन के आगे कूदा, मिला सुसाइड नोट, कहा-ओला लेकर परेशान था अजमेर के रेलवे अस्पताल के एक नर्सिंग ऑफिसर ने शनिवार शाम दौराई क्षेत्र में ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी को प्रारंभिक जांच में मृतक के पास सुसाइडनोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने स्वैच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है। पूरी खबर पढें

Exit mobile version