194d0777 3d6e 47c0 b94e 0657a416a1eb 1745498412620 9E6sYM

झालावाड़ के भालता थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी लोडान गांव के पूर्व सरपंच मनोहर सिंह तंवर ने थानाधिकारी किशोर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व सरपंच ने एसपी ऋचा तोमर और कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा है। मनोहर सिंह का आरोप है कि थानाधिकारी ने उन्हें गांव के एक व्यक्ति के साथ ब्याज के लेन-देन मामले में हस्तक्षेप करने का दबाव बनाया। जब उनकी पत्नी अस्पताल में बीमार थी, तब भी थानाधिकारी ने उन्हें जबरदस्ती थाने बुलाया। थाने में उनके 11 वर्षीय बेटे के सामने उनके साथ बदसलूकी की गई। पूर्व सरपंच ने बताया कि इस घटना से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उनके समर्थन में पहुंचे। कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने स्वयं बाहर आकर लोगों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पूर्व सरपंच ने चेतावनी दी है कि अगर थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

By

Leave a Reply