Site icon Raj Daily News

पूर्व सरपंच बदाम देवी का निधन, बाजार बंद रहे, श्रद्धांजलि दी

बरुन्दनी | सुरास की पूर्व सरपंच बदाम देवी सोनी का शनिवार को बरुन्दनी के मोक्षधाम में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। शुक्रवार की दोपहर को हृदयाघात से उनका निधन हो गया था। बदाम देवी सोनी वर्ष 2000 से 2005 तक सुरास ग्राम पंचायत की सरपंच रही थीं। उनके निधन पर शनिवार को बाजार बंद रहे। विधायक गोपाललाल खंडेलवाल, पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह, बद्री प्रसाद गुरुजी, वंदना माथुर, मांडलगढ़ प्रधान जितेंद्र कुमार मूंदड़ा, पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय, कन्हैया लाल जाट, सेवा संघ बीगोद अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, अध्यक्ष सत्य नारायण जोशी, पूर्व उप प्रधान भैरूंलाल जाट, सदस्य दिलीप सिंह राणावत सहित शामिल हुए।

Exit mobile version