बजट को लेकर आज सीकर में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केके जानू और पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कि कांग्रेस पार्टी केवल प्रोजेक्ट वाली सरकार है। जो धरातल पर कोई भी काम नहीं करती है। बजट में टैक्स से राहत मिली भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केके जानू ने कहा कि भले ही यह बजट घाटे का हो लेकिन कोई भी नया कर इसमें नहीं लगाया गया है। 60 हजार करोड़ रुपए सड़क निर्माण में, 750 से अधिक स्कूलों की मरम्मत सहित हर क्षेत्र के लिए घोषणा की गई है। कांग्रेस पार्टी कह रही है कि केंद्र के पहले राज्य का बजट आया है। यहां राज्य सरकार के पास ऐसी परिस्थितियां थी कि समय अभाव के चलते बजट पहले लाना पड़ा। सरकार का प्रयास है कि 2027 तक राज्य बिजली उत्पादन के मामले में देश में पहले नंबर पर आए। पूर्व सांसद बोले- युवाओं को 4 लाख नौकरियां वहीं पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि कांग्रेस बार-बार कहती है कि राजस्थान में युवाओं को रोजगार नहीं मिलता। इस बार युवाओं का बजट में खास ध्यान रखा गया है। 4 लाख रोजगार देने की घोषणा की गई है। सीकर जिले में लोसल नगर पालिका जो प्रदेश की सबसे पुरानी नगर पालिका की लिस्ट में शामिल है उसे उच्चतम श्रेणी में परिवर्तित किया गया है। इसके साथ ही धोद को नगर पालिका बनाया गया है। इसके अलावा करोड़ों रुपए की लागत से सड़कों के निर्माण की घोषणा की गई है। खाटू में अयोध्या और काशी की तर्ज पर 100 करोड़ की लागत से विकास कार्य होंगे। इसके साथ ही नए खाटू सदर थाने की शुरुआत होगी। पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस केवल प्रोजेक्ट वाली सरकार है। जो प्रोजेक्ट बनाकर छोड़ देती है, आने वाली सरकार उसे भुगते। जबकि धरातल पर कांग्रेस की सरकार कोई भी काम नहीं करती। सीकर के विधायक राजेंद्र पारीक कहते हैं कि मेडिकल कॉलेज कांग्रेस की सरकार की देन है। लेकिन पूछना चाहता हूं कि मेडिकल कॉलेज में कांग्रेस का क्या योगदान है।
पूर्व सांसद बोले- यह बजट युवाओं के लिए सौगात:बोले- कांग्रेस प्रोजेक्ट वाली सरकार; टैक्स से भी राहत मिली
