पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह शनिवार को भी झालावाड़ जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान भवानी मंडी जाते समय पिपलिया चौराहे पर एक भाजपा पदाधिकारी की ओर से 15 जेसीबी मशीनों के माध्यम से अनोखे अंदाज में राजे और दुष्यंत सिंह के काफिले पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह जिले में 18 जुलाई से धन्यवाद यात्रा के क्रम में दौरे पर हैं। इसके तहत शनिवार को झालावाड़ से भवानीमंडी जाते समय पिपलिया चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ता अरोलिया निवासी ओबीसी मोर्चा के भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोदान गुर्जर और उनकी टीम ने भव्य स्वागत किया गया। राजे के मार्ग पर आने पर विशाल स्वागत द्वार लगाए और सड़के दोनों तरफ पर जेसीबी मशीनों को खड़ाकर उनमें मौजूद लोगों ने पुष्प वर्षा की, जो आकर्षण का केंद्र रही। राजस्थानी परंपरा अनुसार दुष्यंत सिंह को साफा पहनाकर और राजे को चुनरी ओढ़ाकर हार्दिक अभिनंदन किया। ऐसे भव्य कार्यक्रम से राजे अभिभूत नजर आई। स्वागत सत्कार के बाद गुर्जर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। डाक बंगले में की जनसुनवाई
पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने शनिवार को जिले के दौरे पर जाने से पहले डाक बंगले में भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन से उनकी समस्याएं सुनी और मौजूद अधिकारियों को निस्तारण के भी निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न संगठनों और लोगों ने उनको दर्जनों ज्ञापन दिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिलेभर के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
