पूर्व सीएम व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने आज राजसमंद जिले के दौरे के दौरान श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए। वसुंधरा राजे आज सुबह 9 बजे देव दर्शन के तहत नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंची जहां उन्होंने श्रीजी प्रभु के ग्वाल झांकी के दर्शन कर दौरे की शुरुआत की। दर्षन के बाद राजे मंदिर में स्थित श्री महाप्रभुजी की बैठक पहुंची जहाँ मंदिर परम्परानुसार श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उपरना व रजाई ओढ़ाकर प्रसाद भेंट कर समाधान किया। समाधान के दौरान अनिल सनाढय व सचिव लीलाधर पालीवाल भी मौजूद रहे। इस दौरान राजे ने मंदिर विस्तार व सौन्दर्यीकरण कार्यों का अवलोकन भी किया राजे ने बैठक जी के जिर्णाद्धार कार्य को देखा व युवराज विशाल बावा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर आशीर्वाद लिया । श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन के बाद मोती महल चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया, इस दौरान जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, पूर्व भिंडर विधायक रणधीर सिंह, नगर अध्यक्ष प्रवीण जोशी, प्रदीप काबरा, वीरेंद्र पुरोहित, परेश सोनी, महिला अध्यक्ष चंचल वैरागी, ललिता काबरा, जागृति सोनी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।