उदयपुर में वल्लभनगर के ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर में 30 किलो चांदी की चोरी का 14 दिन बाद भी खुलासा नहीं हुआ है। क्षेत्रवासियों, व्यापारियों और वकीलों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। वल्लभनगर का बाजार बंद रहा।वल्लभनगर बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए विरोध को समर्थन दिया। इसी दौरान वल्लभनगर पूर्व MLA प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुईं। इस दौरान एसडीएम को बाहर बुलाकर ज्ञापन लेने की बात पर पूर्व MLA और वल्लभनगर थानेदार दिनेश पाटीदार के बीच जोरदार बहस हो गई। पूर्व MLA शक्तावत ने आरोप लगाया कि थानेदार ने उनके साथ धक्का मुक्की की। जिससे उनके सिर का पल्लू जोर से खिंच गया। पूर्व MLA ने आरोप लगाया कि थानेदार ने मेरे साथ बदतमीजी की। बाद में खुद की गलती भी नहीं मानी। मैंने इसकी शिकायत फोन पर एसपी योगेश गोयल को की है और डीएसपी राजेन्द्र को भी लिखित शिकायत दी है। थानेदार बोले-धक्का-मुक्की जैसा कुछ नहीं हुआ
मामले में वल्लभनगर थानेदार दिनेश पाटीदार का कहना है कि धक्का-मुक्की जैसा कुछ नहीं हुआ। वे चाहे तो जांच करा लें। मैं ऐसी छोटी हरकत कभी नहीं करूंगा। वहां आसपास सीसीटीवी लगे हैं और कई लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, उन्हें चेक कर सकते हैं। जुलूस निकालकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे बड़ी संख्या में लोग जुलूस के रूप में एसडीएम ऑफिस पहुंचे। इस दौरान प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए गए और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की गई। गुस्साए लोगों ने टायर जलाकर विरोध जताया। लोगों ने एसडीएम सुरेन्द्र बी.पाटीदार और डीएसपी राजेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग उठाई। डीएसपी राजेन्द्र सिंह ने कहा- हमारी टीम चोरों को पकड़ने में जुटी है। साइबर सेल की मदद ली जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। विरोध के दौरान एहतियातन खेरोदा और भींडर थानों का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया। 30 किलो चांदी और 12 तोला सोना चोरी
घटना 1 जुलाई 2025 की रात की है। चोरों ने शीतला माता मंदिर को निशाना बनाया। चोरों ने यहां से 30 किलो चांदी और करीब 12.5 तोला सोना के जेवरात चोरी कर लिए। साथ ही मंदिर में लगा सीसीटीवी और डीवीआर तोड़कर ले गए। सुबह 4 बजे जब पुजारी पूजा के लिए पहुंचे तो देखकर हैरान रह गए। मंदिर में 11-11 किलो के चांदी के दो छत्र गायब थे। बाकी अन्य जेवरात भी चोर ले गए।
