बाड़मेर | पेंशनर्स समाज बाड़मेर की उपशाखा सेड़वा की बैठक 20 मार्च को सुबह 11 बजे होगी। इसमें सेड़वा ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव होगा। वहीं, चौहटन उपशाखा की बैठक दोपहर 3 बजे होगी। यहां स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संगठन-मीडिया प्रभारी पीराराम शर्मा ने बताया कि दोनों बैठकें जिलाध्यक्ष डॉ. बी.डी. तातेड़ की अध्यक्षता में होंगी। इसमें पेंशनर्स से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। पेंशनर्स समाज के मंत्री बाबूलाल संखलेचा ने बताया कि सेड़वा और चौहटन ब्लॉक में पेंशनर्स समाज के सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी। बाड़मेर जिले में यह अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है। इस साल शिव क्षेत्र में 35, गुड़ामालानी में 38, धोरीमन्ना में 41, रामसर में 29, गडरारोड में 32 और चौहटन में 39 नए सदस्य बनाए गए हैं। सेड़वा, फागलिया और धनाऊ क्षेत्र में सदस्यता अभियान 20 मार्च से शुरू होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकरलाल मोदी ने बताया कि पेंशनर्स समाज के कार्यालय में वरिष्ठ नेता खुशालनाथ धीर पहुंचे। उन्होंने कार्यालय का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं की सराहना की।

By

Leave a Reply