Site icon Raj Daily News

पेंशनर आज एसडीएम को ज्ञापन देंगे

सरवाड़| केंद्र सरकार द्वारा बजट सत्र में पास किए गए विधेयक के विरोध में राजस्थान पेंशन समाज उपशाखा सरवाड़ बुधवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देगे। उपशाखा अध्यक्ष रूपचंद पांडया ने बताया कि सभी पेंशनर सुबह 11 बजे उपखंड कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान विरोध प्रकट कर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। पांडया ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेंशनरों को कैटेगरी में बांटने और आपस में फूट डालने का प्रयास किया है। यह पेंशनरों के सम्मान और अधिकारों पर सीधा हमला है। उन्होंने सभी पेंशनरों से अधिक संख्या में पहुंचकर विरोध दर्ज कराने की अपील की है।

Exit mobile version