जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पेंशनर्स को पेंशन भुगतान में देरी हो रही है। पेंशनर्स पेंशन के लिए 48 दिन से विश्वविद्यालय गेट पर धरना दे रहे हैं। पेंशनर्स ने आज विश्वविद्यालय के गेट के बाहर प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाया और विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर भीख मांगी वाहनों को रुकवा कर कर्मचारियों ने भीख मांगी। विश्वविद्यालय के गेट से पेंशनर्स रोड पर आ गए। वे रोड पर वाहनों को रोककर भीख मांगने लगे। पेंशनर्स का कहना है कि इतने लंबे समय से पेंशन नहीं मिलने के चलते अब उनका गुजारा भी चलना मुश्किल हो चुका है। पेंशनर्स संघर्ष समिति के संयोजक अध्यक्ष अशोक व्यास ने बताया कि भीख से इकट्ठे हुए इन रुपयों को विश्वविद्यालय के खातों में जमा कराया जाएग। जिससे वह हमें पेंशन दे सके। ये है मामला
अशोक व्यास ने बताया कि जेएनवीयू के 1125 कार्मिकों व शिक्षकों को दिसंबर माह की पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया। पेंशनर्स को सातवें वेतन आयोग से पेंशन पुन: निर्धारण कर बकाया एरियर राशि का भी भुगतान नहीं हुआ है। वर्ष 2020 के बाद सेवानिवृत्त कार्मिक शिक्षकों को सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान भी बकाया है। बढ़ी हुई ग्रेच्युटी तथा कॉम्यूटेशन का भुगतान भी नहीं हो रहा है।
