जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड कर्मचारी पेंशन देने की मांग कर रहे हैं। कई बार कुलपति और प्रशासन का अवगत करवाने के बावजूद भी जब कोई समाधान नहीं हुआ तो आखिरकार सब्र का बांध टूट पड़ा। पेंशनर्स ने विश्वविद्यालय केंद्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार के बाहर पोस्टर लगवाए। जिसमें कुलपति कुलसचिव और वित्त निदेशक के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। इतना ही नहीं गेट के अंदर कुर्सियां और गद्दे लगाकर पेंशनर्स सोसाइटी और संघर्ष समिति से जुड़े लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दे की जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व कर्मचारी पेंशन देने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। आज प्रदर्शन के दौरान जब पेंशनर्स समिति से जुड़े लोग पहुंचे तो कुलपति और कुलसचिव कोई नहीं मिला। गौरतलब है कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय वित्तीय संकट से जूझ रहा है। इसके चलते पूर्व कर्मचारियों की पेंशन भी समय पर नहीं दे पा रहा है।