whatsapp image 2024 07 10 at 164541 1720671047 7Hrc8m

डीग जिले के कैथवाड़ा थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर 1 नाबालिग पकड़ा है। दोनों आरोपियों से दो मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। आरोपी पेंसिल की कंपनी में नौकरी देने का झांसा देकर ठगी करते थे। तलाशी के दौरान मोबाइल से ठगे और ब्लैकमेलिंग के मैसेज भी मिले हैं। कैथवाड़ा थाना अधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया की, कल सूचना मिली थी की, नांगल पहाड़ में कुछ व्यक्ति ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। जिसके बाद तुरंत पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम तुरंत नांगल पहाड़ बंद क्रेशर जॉन में पहुंची। वहां एक चबूतरा पर दो व्यक्ति मोबाइल चलाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा। दोनों व्यक्तियों से उनका नाम पूछा तो, एक ने अपना नाम साहिद निवासी नांगल बताया। दूसरे युवक नाबालिग था। दोनों की तलाशी ली गई तो, उनके पास दो मोबाइल मिले। मोबाइल को चेक किया गया तो, उसमें फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनी हुई थी। जिसमें लोगों को पेंसिल की कंपनी में नौकरी देने का झांसा देकर ठगी करने के मैसेज मिले। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा। फिलहाल पुलिस साहिद से पूछताछ कर रही है।

By

Leave a Reply