87 1749994755 yikpig

कल की बड़ी खबर आधार से जुड़ी रही। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन को 1 साल के लिए बढ़ा दिया है। अब आप अपने आधार को 14 जून 2026 तक फ्री में अपडेट कर सकेंगे और इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 की वैल्यू बीते हफ्ते में 1.65 लाख करोड़ रुपए घटी है। इस दौरान HDFC बैंक टॉप लूजर रही। कंपनी का मार्केट कैप 47,075 करोड़ रुपए घटकर 14.68 लाख करोड़ रुपए रह गया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. अब एक साल तक फ्री में करें आधार अपडेट: सरकार ने डेडलाइन बढ़ाकर 14 जून 2026 की: फ्री में नाम-पता बदलने के आसान स्टेप्स यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन को 1 साल के लिए बढ़ा दिया है। अब आप अपने आधार को 14 जून 2026 तक फ्री में अपडेट कर सकेंगे और इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके बाद आधार अपडेट करने के लिए चार्ज देना होगा। पहले यह डेडलाइन 14 जून 2025 थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. टॉप-10 कंपनियों में 8 की वैल्यू ₹1.65 लाख करोड़ घटी: HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹47,075 करोड़ कम हुआ; TCS का ₹22,215 करोड़ बढ़ा मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 की वैल्यू बीते हफ्ते में 1.65 लाख करोड़ रुपए घटी है। इस दौरान HDFC बैंक टॉप लूजर रही। कंपनी का मार्केट कैप 47,075 करोड़ रुपए घटकर 14.68 लाख करोड़ रुपए रह गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. निफ्टी के लिए 25,085 का स्तर अहम: एक्सपर्ट से जानें इस हफ्ते ट्रेडिंग के लिए खास-समय और लेवल; 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल​​​​​​​ इजराइल-ईरान तनाव के कारण 16 जून से शुरू होने वाला हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी अहम रहने वाला है। इस तनाव के अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक, मानसून की प्रगति से लेकर विदेशी निवेशकों का रुख और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की दिशा तय करेंगे।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO 18 जून को ओपन होगा: 20 जून तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,874​​​​​​​ एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 18 जून को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 20 जून तक बिडिंग कर सकेंगे। 25 जून को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. बैंक FD vs पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट: HDFC और ICICI सहित कई बैंकों ने FD इंटरेस्ट-रेट्स में कटौती की, देखें अब कहां कितना ब्याज​​​​​​​ हाल ही में ICICI , बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और HDFC बैंक सहित कई दूसरे बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। ऐसे में अगर इन बैंकों या किसी अन्य बैंक में FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले पोस्ट ऑफिस की नेशनल टाइम डिपॉजिट अकाउंट के बारे में भी जान लेना चाहिए।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल रविवार को छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

You missed