Site icon Raj Daily News

पेड़ पर फांसी से लटके मिले प्रेमी युगल:युवक की हुई आधार कार्ड से पहचान, एक दिन पहले सांवलिया जी ही रुके थे

1002980385 1742099656 4jdktD

मंडफिया थाना क्षेत्र के सेगवा गांव में एक युवक और युवती की लाश पेड़ के एक ही डाल पर लटकी हुई मिली। प्रथम दृष्टया यह सुसाइड माना जा रहा है। युवक की पहचान उसके आधार कार्ड से हो गई है। जबकि युवती की पहचान अभी बाकी है। युवक मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का रहने वाला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को नीचे उतार कर मंडफिया हॉस्पिटल भिजवाया गया। युवक के परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहुंची पुलिस भदेसर उपखंड के पोटला ग्राम पंचायत के सेगवा गांव में आवरी माता सांवलिया जी मुख्य रोड से 50 मीटर अंदर की तरफ एक पेड़ पर एक प्रेमी युगल फांसी पर लटकते हुए मिले। वहां से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना मंडफिया पुलिस को दी। मौके पर थानाधिकारी गोकुल डांगी सहित जाब्ता पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से दोनों की लाश को नीचे उतारा गया। दोनों की लाश एक ही डाल पर लटकी हुई मिली थी। दोनों ने साड़ी या दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाया हुआ था। युवती की पहचान बाकी थानाधिकारी गोकुल डांगी ने बताया कि युवक की जेब में आधार कार्ड और फोन मिला था। उसकी पहचान कमालपुरा, मंदसौर, मध्य प्रदेश निवासी कमलेश पुत्र परसराम माली के रूप में हुई। जेब से मिले फोन पर परिवार का नंबर मिला। जिससे परिजनों को सूचना दी गई। जबकि युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का केस माना जा रहा है। युवक के जेब से मिली थी एक पर्ची परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक की शादी नहीं हुई थी। युवती साड़ी पहनी हुई थी लेकिन शादी शुदा होने जैसी बात सामने नहीं आई। युवक की जेब में एक पर्ची भी मिली जो सांवलिया जी के होटल की थी। उससे यह जानकारी आई कि दोनों सांवलिया जी दर्शन करने आए थे और यही के होटल में भी ठहरे थे। फिलहाल परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। दोनों के शवों को मंडफिया हॉस्पिटल में रखवा दिया गया। आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version