बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस स्टार शरत कमल को पेरिस ओलिंपिक 2024 में ध्वजवाहक बनाया गया है। साथ ही, 2012 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट निशानेबाज गगन नारंग को पेरिस में होने वाले आगामी इवेंट के लिए मैरी कॉम की जगह शेफ-डी-मिशन के रूप में पद दिया गया है। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. पी. टी. उषा ने सोमवार को कहा की 41 साल के गगन नारंग को डिप्टी शेफ-डी-मिशन से प्रमोट करके चीफ शेफ-डी-मिशन का पोस्ट दिया गया हैं। कुछ समय पहले मैरी कॉम ने अपनी स्वेच्छा से शेफ-डी-मिशन के पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने आगे कहा की मैरी के इस्तीफा देने के बाद ही हम सब इंडिया को लीड करने के लिए एक ओलिंपिक मेडलिस्ट की तलाश कर रहे थे और गगन से अच्छा रिप्लेसमेंट कोई नहीं हो सकता। गर्व है की सिंधु ने भारत के लिए 2 मेडल जीते- पीटी उषा
पीटी उषा ने कहा कि मुझे गर्व महसूस होता है कि पीवी सिंधु ओलिंपिक्स भारत के लिए 2 मेडल जीतने वाली एकमात्र प्लेयर हैं। पेरिस ओलिंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी में सिंधु भारत के लिए ध्वजवाहक होंगीं, उनके साथ टेबल टेनिस स्टार शरथ कमल भी होंगे। पीवी सिंधु ने रियो 2016 में सिल्वर और टोक्यो 2021 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। ओलिंपिक में प्रदर्शन को लेकर उषा ने कहा कि पेरिस 2024 में मैं कॉन्फिडेंट हूं की हमारे प्लेयर पूरी तरीके से तैयार हैं। वे शानदार परफॉर्म करेंगे। 4 बार के ओलिंपियन हैं गगन नारंग
भारतीय शूटर गगन नारंग ने 4 बार ओलिंपिक खेला हैं। उन्होंने 2012 लंदन ओलिंपिक के 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। पेरिस ओलिंपिक के लिए 28 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम ले रही है भाग
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलिंपिक के लिए 28 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स टीम की घोषणा की थी। टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। नीरज चोपड़ा के साथ ही इस बार जेवलिन में किशोर जेना भी भाला फेंकते हुए नजर आएंगे। वहीं पिछले साल एशियन गेम्स में महिलाओं के जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाली अन्नू रानी भी पेरिस में जेवलिन थ्रो में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। पेरिस ओलिंपिक के लिए 28 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम में 17 पुरुष और 11 महिला एथलीट शामिल हैं। भारतीय टीम पुरुष हॉकी टीम ओलिंपिक खेलने रवाना
भारत की पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है। हालांकि, वे स्विट्जरलैंड में माइक हॉर्न के बेस में 3 दिवसीय मेंटल स्ट्रेंथ सेशन पूरा करेंगे, फिर टीम वार्म अप गेम्स के लिए नीदरलैंड जाएगी और इसके बाद वे पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए फ्रांस के पेरिस चले जाएंगे यह खबर भी पढ़िए मैरी कॉम ने शेफ-डी-मिशन पद से इस्तीफा दिया बॉक्सिंग लीजेंड मैरी कॉम ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए आगामी पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए भारत के शेफ-डी-मिशन के पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। पूरी खबर