पाली में एक वृद्ध बाइक खड़ी कर रोड क्रॉस कर रहा था। इस दौरान तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में घायल वृद्ध को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। घटना बुधवार रात करीब 10 बजे नया गांव रोड पर हुई। नया गांव विष्णु नगर निवासी वृद्ध करण सिंह पुत्र पन्ने सिंह हाउसिंग बोर्ड अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित सामाजिक प्रोग्राम से वापस घर आ रहे थे। इस दौरान नया गांव रोड पर वे अपने घर के निकट बाइक रख कर रोड क्रॉस कर रहे थे। अचानक तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनका पैर टूट गया। उन्हें इलाज के लिए तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। होली से एक दिन पहले हादसे में वृद्ध की घायल होने से परिवार वाले भी दुखी है।