67905e6c 626c 4dd1 80dc fe90e7f4e398 1745414586 FD0sHL

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने और पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने नए मेहमान के स्वागत की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बुधवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा पत्नी कियारा के साथ मुंबई के एक अस्पताल के बाहर दिखे। उसी समय पैपराजी वहां पहुंच गए और आक्रामक तरीके से घेर कर उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगे। सिद्धार्थ भड़क गए और पैपराजी को फोटो क्लिक करने से मना करते हुए वापस जाने को कहा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा पैपराजी को सख्त लहजे में चेतावनी देते कह रहे हैं, ‘आप लोग ठीक से व्यवहार करें। एक सेकेंड, पीछे हटें।’ एक्टर के इस चेतावनी को सोशल मीडिया पर यूजर्स सही बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सिद्धार्थ ने बिल्कुल सही किया। दूसरे यूजर ने लिखा है- उनकी प्राइवेसी में दखल ना करें। तो वहीं तीसरे ने लिखा है- उन्होंने सही किया, मीडिया को लाइन क्रॉस नहीं करनी चाहिए। एक और यूजर ने लिखा है- ईमानदारी से कहूं तो, इस तरह से व्यवहार करना बंद करो और भगवान के लिए उन्हें थोड़ी गोपनीयता दो! वे क्लिनिक जा रहे हैं यार। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सफेद टी-शर्ट और ग्रे पैंट, टोपी और चेहरे पर मास्क पहना हुआ था। वहीं, कियारा ओवरसाइज पिंक शर्ट और बेज पैंट पहनी थी। उनका चेहरा भी मास्क से ढका हुआ था। सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पत्नी को पूरी तरह से प्रोटेक्ट करते दिखें। शादी के ढाई साल बाद सिद्धार्थ-कियारा पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने जा रहे हैं, और वो काफी एक्साइटेड हैं। 28 फरवरी को एक सोशल मीडिया पोस्ट में फैंस को गुड न्यूज दी थी। उन्होंने बेबी के सॉक्स की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। साथ में लिखा था- हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट, जल्दी आ रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर के साथ फिल्म ‘परम सुंदरी’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा ‘वीवीएएन – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ और ‘रेस 4’ में भी नजर आएंगे। वहीं, कियारा आडवाणी ने ‘टॉक्सिक’ और ‘वॉर 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है।

By

Leave a Reply