whatsapp image 2024 07 31 at 91052 pm 1722440482 UeCKK7

जवाहर सर्किल के पास एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने अपहरण करने और बदमाशों को 50 हजार रुपए देकर छोड़ने की जानकारी दी है। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि छोटूलाल मीणा निवासी निवाई टोंक हाल गणेश नगर प्रताप नगर ने रिपोर्ट दी है कि 28 जुलाई को उसके जानकार आशीष ने उसके मोबाइल पर फोन कर जवाहर सर्किल के पास बुलाया। वहां पर दूसरा परिचित अर्जुन एक कार में बैठा मिला। वे आपस में कैफे के सामने बातें करने लगे। इसी दौरान दूसरी कार में कुलदीप, विक्रम, भरत, सोनू आए वह उसे जबरदस्ती कार में बैठाने लगे। छोटू लाल भाग गया। इसी दौरान इमरान, राजू, सलमान, महेन्द्र ने उसे पकड़ कर उसे जबरन कार में डाल दिया। इसके बाद मारपीट कर रिंग रोड की तरफ ले गए। रिंग रोड पर टोल तोड़ते हुए आगरा रोड पर आ गए। कार में मारपीट कर 3-4 लाख रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। तब छोटू लाल ने पिताजी को फोन कर 50 हजार रुपए देने के लिए कहा। छोटू लाल के ताऊ के बेटे राकेश ने भरत को 50 हजार रुपए दिए। तब उसे छोड़ा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By

Leave a Reply